जबलपुर में ममता हुई शर्मशार, जंगल में पड़ी मिली एक दिन की बच्ची

जबलपुर, संदीप कुमार

जिले के ग्रामीण थाना मझगांव के अंतर्गत आने वाले शैलवारा क्षेत्र के घने जंगल में 16 से 18 घण्टें पहले जन्मी एक बच्ची जीवित अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। जिसकी सूचना आस-पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके स्थल पहुंची और बच्ची को सीहोरा 108 की मदद से अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया।

MP

वहीं  थाना प्रभारी एएल सयाम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी बच्चे की रोने की आवाज जंगल से आ रही हैं। जिसके बाद घटना स्थल पर डायल 100 के आरक्षक पहुंचे  जहां उन्होंने देखा कि कुछ घंटों पहले जन्मी बच्ची को किसी ने जंगल में फेंक दिया है। जिसको तुंरत सिहोरा 108 की मदद से मझगांव उपचार केन्द्र लाया गया, जिसके बाद उससे सिहोरा सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने अपने सामने बच्ची का उपचार करवाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News