मंडला, सुधीर उपाध्याय
जिले के घुघरी विकासखंड के बुड्नेर नदी के सिद्ध घाट के टापू मे 3 लोग़ बाढ़ की वजह से फस गए थे। बताया जा रहा हैं ये तीनों लोग़ मछली मारने नदी गऐ हुए थे, तभी मछली मारते वक्त नदी का जलस्तर बड़ गया और जिसकी वजह से ये तीनों लोग़ टापू मे फस गऐ।
![टापू में फंसे लोगों को किया गया रेस्कयू, यहां का है मामला](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/08/Capture-23.jpg)
स्थानीय लोगों की नजर इन लोगों पर पड़ी और फौरन ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर एसडीएम , तहसीलदार, पुलिस बल पहुंचे और मंडला एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। जिस पर घंटो मेहनत के बाद रेस्क्यू दल द्वारा इन तीनों लोगों को सकुशल निकाला गया।