जबलपुर, संदीप कुमार
जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है । इसके पहले कल सोमवार 90 व्यक्तियों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया था। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 52 नये मरीज सामने आये हैं । जबलपुर में आज डिस्चार्ज हुये 95 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1, 086 हो गई है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 65 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1547 पहुंच गई है।बीते चौबीस घण्टे के दौरान 62 वर्षीय एक मरीज की हुई मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अभी तक 33 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 428 हो गये हैं।
सात कन्टेनमेन्ट जोन हटे, दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं मिलने पर आज सात कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है । वहीं एक से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दो नये कन्टेनमेन्ट जोन भी बनाये गये हैं । हटाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में शांति नगर दमोहनाका, छोटी बजरिया आनन्द कुंज गढ़ा, कचनार क्लब कचनार सिटी, सनातन धर्म मन्दिर हाथीताल, सुभद्रनगर राईट टाउन, गुरुद्वारा राँझी और मेहता पेट्रोल पंप के पीछे लेबर चौक शामिल हैं । आज जो दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं उनमें बड़ादेव मन्दिर रिछाई और जॉनसन कम्पाउन्ड गोरखपुर शामिल है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने सात कन्टेनमेन्ट जोन को हटाने और दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश जारी कर किया है।