सोशल मीडिया में इस समय खुद को भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री बताने वाली महिला का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।दरअसल इस महिला की लाखन सिंह नामक व्यक्ति से पहले तो फेसबुक पर जमकर तकरार हुई। तकरार की वजह धार्मिक थी और इस पर सीधे-सीधे धार्मिक श्रेष्ठता बताने की कोशिश की गई। जब लाखन ने प्रतिवाद किया तो महिला ने लाखन के लिए फेसबुक पोस्ट पर भी अपशब्द लिख डाले। लेकिन महिला इतने पर ही नहीं रुकी, उसके बाद उसने जो किया वह ना तो लिखे जाने लायक है और ना सुनाने लायक। किसी व्यक्ति के माध्यम से सीधे लाखन को फोन लगाया और फिर जमकर ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जो किसी सभ्य व शालीन व्यक्ति को शोभा नहीं देते। इस दौरान लाखन प्रतिवाद जरूर करते रहे लेकिन महिला लगातार गालियों पर गालियां देती रही और लाखन को देख लेने की धमकी भी देती रही। यहां तक कि उसने लाखन के माता पिता के चरित्र को नहीं छोड़ा । महिला के इस आचरण से कांग्रेस को बैठे-बिठाए मानो मुद्दा मिल गया है ।
कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा का कहना है कि पद पर बैठी महिला का यह आचरण भाजपा की संस्कृति का प्रतीक है जो दलितों के साथ दोमुहां व्यवहार करती है । एक तरफ जहां बीजेपी सागर में धनीराम अहिरवार के परिवार के साथ सहानुभूति का झूठा नाटक कर जबरन का श्रेय लेने की कोशिश करती है। वहीं इसकी प्रदेश मंत्री का आचरण दलितों के प्रति बीजेपी की सच्ची सोच बताता है