जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, घंटों पड़ा रहा वार्ड में शव, जानिए क्या है पूरा मामला

मुरैना, संजय दीक्षित

जिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें एक बीमार युवक का कई दिनों से मेडिकल वार्ड के गैलरी के पलंग पर उपचार चल रहा था। जिसके बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद वहां के स्टाफ ने मृत युवक को यह नहीं देखा कि जिंदा है या मुर्दा हैं।

MP

दो दिन बीत जाने के बाद जब आसपास के लोगों को बदबू आने लगी तो उन्होंने डॉक्टर से इसकी शिकायत की। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने देखा तो मरीज के शव में कीड़े पड़ गए थे. जिसके बाद मृतक के शव को सफाई कर्मियों ने मेडिकल वार्ड की गैलरी से उठाकर पीएम हाउस भेज दिया हैं।

जब मृत युवक के शरीर को उठाया गया तो पलंग पर काफी संख्या में कीड़े पड़े हुए थे, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि काफी दिनों से मृत युवक का शरीर पड़ा हुआ है ,जिसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। वहीं जब उसके बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछना चाहा तो इस मामले को लेकर प्रशासन टालमटोल करता नजर आया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News