गर्मियों में अगर आप भी चींटियों से है परेशान, तो करें यह उपाय

Published on -

डेस्क रिपोर्ट। गर्मी का मौसम चींटियां भी अपने साथ लाता है, घर का कोई कोना ऐसा नहीं होता जहां पर चींटियां नजर न आए, चाहे किचिन हो या फिर कमरे, चींटियां  गर्मी के मौसम में खासी परेशानी खड़ी कर देती है, चींटियों को घर से दूर कैसे करें, इस खबर में जानिए उन घरेलू उपायों के बारे में जिनसे आप चींटियों से बचे रहेंगे और चींटियां ना तो आपका खाना और न ही अन्य कमरों में नजर आएगी।

यह भी पढ़ें… खरगोन दंगों में प्रभावित परिवारों के खातों में कृषि मंत्री कमल पटेल ने की राशि ट्रांसफर

1. काली मिर्च (Black Pepper)
एक कप पानी में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर चींटियों वाली जगह पर रख दें। इस उपाय से चींटियां  फौरन तितर बितर हो जाती है।

2. नींबू (Lemon)
चींटियां ज्यादातर मीठे की खुशबू से घर में जगह बनाती हैं, उन्हें मीठा जितना ज्यादा पसंद रहता है, नींबू उतना ही नापसंद, चींटियों की जगह पर नींबू के छिलके रख दें और कुछ दिनों तक उन्हें वहीं रहने दें। इस जगह से चींटियां  गायब हो जाएगी।

3. छिलके (Peels)
चींटियों के स्थान पर खीरे, नींबू और संतरे के छिलकों को रख दें।

4. कॉफी पाउडर (Coffee Powder)
घर में जहां भी चींटियां दिखे, वहां कॉफी पाउडर रख दें. चींटियां दोबारा वहां नहीं आएंगी।

5. साबुन (Soap)
साबुन का घोल बनाकर चींटियों के स्थान पर रख दें. आप चाहें तो घोल का स्प्रे कर के भी उन्हें भगा सकते हैं।

6. हल्दी (Turmeric)
घर में जहां भी चींटियां नजर आए, वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें.

7. आटा
आटे का उपयोग ज्यादातार समय काली चींटियों को भगाने के लिए किया जाता है, ऐसे में जहां भी आपको काली चींटियां दिखे, वहां आटा डाल दें।

8. नमक (Salt)
लाल चींटियां नमक के करीब नहीं आतीं, नमक की लक्ष्मण रेखा का प्रयोग लाल चींटियों को भगाने के लिए ही होता है।

9. तेजपत्ता (Bay Leaf)
तेजपत्ता जलाकर चींटियों वाले कमरे में इसका धुआं कर दें, तेजपत्ते को बगैर जलाए भी चीटिंयों के स्थान पर रखने से उन्हें दूर भगाया जा सकता है।

10. पुदीना (Wild Mint)
चीनी के डिब्बे में चींटियां चली जाएं तो उसमें पुदीना की सूखी पत्तियां रख दें, आप इसके साथ ही लौंग भी रख कर आजमा सकते हैं।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News