गर्मियों में अगर आप भी चींटियों से है परेशान, तो करें यह उपाय

डेस्क रिपोर्ट। गर्मी का मौसम चींटियां भी अपने साथ लाता है, घर का कोई कोना ऐसा नहीं होता जहां पर चींटियां नजर न आए, चाहे किचिन हो या फिर कमरे, चींटियां  गर्मी के मौसम में खासी परेशानी खड़ी कर देती है, चींटियों को घर से दूर कैसे करें, इस खबर में जानिए उन घरेलू उपायों के बारे में जिनसे आप चींटियों से बचे रहेंगे और चींटियां ना तो आपका खाना और न ही अन्य कमरों में नजर आएगी।

यह भी पढ़ें… खरगोन दंगों में प्रभावित परिवारों के खातों में कृषि मंत्री कमल पटेल ने की राशि ट्रांसफर

1. काली मिर्च (Black Pepper)
एक कप पानी में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर चींटियों वाली जगह पर रख दें। इस उपाय से चींटियां  फौरन तितर बितर हो जाती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur