भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नीट (National Eligibility cum Entrance Test 2020) में पास हुए विद्यार्थियों के लिए कल से यानि 26 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी खुद आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने दी है। आयुष काउंसलिंग के लिए कल से NEET क्वॉलिफाइड कैंडिडेट्स अप्लाई करना शुरू कर सकते है। काउंसलिंग के समय BAMS, BSMS, BUMS, और BHMS पाठ्यक्रम में ऑल इंडिया कोटा के बेसिस पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।
NEET (National Eligibility cum Entrance Test 2020) पास हुए कैंडिडेट्स आयुष काउंसलिंग 2020 के लिए आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स AACCC (Ayush Administration Central Counseling Committee) की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म कर सकेंगे। आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की Official website – aaccc.gov.in है।
कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नए रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर विजिट करना पड़ेगा। जहां पर क्लिक करने के बाद खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा। जिसके बाद ही कैंडिडेट्स आगे का प्रोसेस कर पाएंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को समय-समय पर आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखना होगा।
जानें जरूरी तारीखें-
1st राउंड
- रजिस्ट्रेशन, Fee पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 26 नवंबर से 01 दिसंबर 2020
- Choice Locking की तारीख – 02 दिसंबर 2020
- परिणाम घोषित होने की तारीख – 04 दिसंबर 2020
- रिपोर्टिंग की तारीख – 05 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020
2nd राउंड
- रजिस्ट्रेशन, Fee पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020
- Choice Locking की तारीख – 27 दिसंबर 2020
- परिणाम घोषित होने की तारीख – 30 दिसंबर 2020
- रिपोर्टिंग की तारीख – 31 दिसंबर 2020 से 09 जनवरी 2021
Mop-up राउंड
- रजिस्ट्रेशन, Fee पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 13 जनवरी 2021
- Choice Locking की तारीख – 17 जनवरी 2021
- परिणाम घोषित होने की तारीख – 20 जनवरी 2021
- रिपोर्टिंग की तारीख – 21 जनवरी से 30 जनवरी 2021