दो थानों की पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपए की शराब,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 4 आरोपी भी गिरफ्तार

Gaurav Sharma
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के थाना बरगी एवं गोरखपुर पुलिस की टीम ने 60 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमत 3 लाख 90 हजार रूपये की पिकअप एवं कार से ज़ब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद पिकअप वाहन में 3 व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब लेकर रमनपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहे हैं।

सूचना  7 पुलिस  द्वारा तिंसी फटक पर दबिश देते हुये नाकाबंदी की गयी। रमनपुर की ओर से सफेद पिकअप वाहन आते हुये दिखी और जब पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 एलए 2375 के चालक ने गाड़ी रोकी। तीनों से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम जयकुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी झलकन दादा का बाड़ा बढ़ई मौहल्ला फूटाताल बेलबाग, एवं पीछे बैठे वालों ने अपने नाम सुजल खनोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी गलगला मंदिर के पास बेलबाग एवं राजा श्रीवास उम्र 18 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर के रहने वाले बताया।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।