विधायक की शिकायत पर जागा प्रशासन, समर्रा गांव में अवैध रेत डंप पर मारा छापा

टीकमगढ़, आमिर खान

रेत का अवैध कारोबार टीकमगढ़ विधानसभा में जोरों पर चल था, लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं था और रेत माफियाओं के हौसले बुलंद थे। किसी तरह की कार्रवाई न होने पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने खुद मोर्चा संभाला और टीकमगढ़ कलेक्टर व एसपी को इससे अवगत कराया, जिसके बाद आज ग्राम समर्रा में पुलिस व प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने आज रेत के अवैध डंप पर छापामार कार्रवाई की है। जहां से लगभग 200 से ज्यादा ट्राली रेत जब्त की गई है। बताया गया है कि समर्रा गांव के रेत माफिया धड़ल्ले से बिना किसी डर के अवैध रेत का कारोबार कर रहे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा था।

विधायक के दखल के बाद जिला प्रशासन जागा और उन्होंने यहां छापा मारकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप जैसी स्थिति बन गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। इस डंप में जो एक रेत का डंप है वह शासकीय मुक्तिधाम पर था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News