कोठियों से दूर हुआ अनाज तो कुपोषित हो रहे आदिवासी 

— टीबी जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी।

रायपुर।श्वेता शुक्ला। प्राचीन आदिम जनजाति बैगा के पास भोजन की गारंटी के लिये अनोखे तरीके हुआ करते थे। बैगा जनजाति के अलावा अन्य जनजातियों के पास भोजन की गारंटी के लिये अनाज कोठियां की परंपरा चली आ रही है और पारंपरिक तौर पर हर घर में कोठियां अनाज भरने के लिये ही बनाई जाती रही हैं। रही वर्तमान समय में इन इन काठियों का प्रचलन खत्म सा हो गया है लिहाजा आदिवासी आज कुपोषित होकर टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। क्योंकि कुपोषण टीबी होने का प्रमुख कारण है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News