MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

रायसेन विधायक भगत सिंह पटेल की मौत का मामला अब तक अनसुलझा, अब SP से मिलने पहुंचे परिजन, लगाई न्याय की गुहार

Written by:Sanjucta Pandit
इस मामले को लगभग एक साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है, जिससे परिजनों में निराशा और आक्रोश है। इसलिए वह SP से मिलने पहुंचे।
रायसेन विधायक भगत सिंह पटेल की मौत का मामला अब तक अनसुलझा, अब SP से मिलने पहुंचे परिजन, लगाई न्याय की गुहार

Raisen News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में बीते साल जुलाई महीने में बरेली-उदयपुरा विधानसभा से चार बार विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी। जांच में हो रही देरी से दुखी परिजनों ने हाल ही में SP पंकज कुमार पांडे से मिलकर मामले में जल्द-से-जल्द न्याय की मांग की है। हालांकि, इस मामले को लगभग एक साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है, जिससे परिजनों में निराशा और आक्रोश है। इसलिए वह SP से मिलने पहुंचे।

परिजनों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उस दौरान मुलाकात कू थी और मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विशेष जांच दल SIT का गठन किया था, जो इस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने दी ये जानकारी

भगवत सिंह पटेल की बेटी ने बताया कि उनके पिता के कान के नीचे तीन छेद मिले थे। इससे साफ पता चलता है कि पिताजी की हत्या हुई है। ऐसे में अभी तक जांच ही चल रही है, लेकिन जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। वहीं, उनके भतीजे का कहना है कि घर में सब लोग परेशान है क्योंकि भगवत सिंह पटेल की मौत के बाद उनके हत्यारे खुले घूम रहे हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

SP ने कही ये बात

मामले को लेकर एसपी ने कहा कि भगवत सिंह पटेल के परिजनों ने मिलकर जांच में कुछ नए बिंदुओं को जोड़ने के सुझाव दिए है। इसके साथ कुछ और बातें भी बताई है, जिनको सुनने के बाद जांच प्रक्रिया में उन बिंदुओं को शामिल किया जा रहा है। बहुत जल्द भगवत सिंह पटेल की मौत की जांच पूरी हो जाएगी।

अजय गोहिल, रायसेन