पूर्व सांसद और सेना में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह को पालम एयरपोर्ट से बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस लाया जा रहा है। दिनभर आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा।
पंचायत समिति उपचुनाव में मतदान
सीकर, करौली और नवलगढ़ में पंचायत समिति के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सीकर में बीजेपी के प्यारेलाल और निर्दलीय मांगीलाल के बीच मुकाबला है। करौली में मंडरायल और मासलपुर वार्ड में मतदान हो रहा है, वहीं नवलगढ़ में वार्ड 10 में दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
जयपुर में BJP पार्षदों का धरना
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में बीजेपी के 20 से ज्यादा पार्षदों ने अपनी ही मेयर कुसुम यादव और कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों का आरोप है कि भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही हो रही है। चेतावनी दी गई है कि मांगें नहीं मानी गईं तो भूख हड़ताल की जाएगी।
विधानसभा सत्र में विपक्ष का हंगामा
विधानसभा में आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए मुखर रहेगा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP भी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।





