मध्य प्रदेश का एक ऐसा मंदिर जहां पानी से जलता है दीया

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं यदि मन में सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिनाई भी चुटकियों में खत्म हो जाती है। जहां आस्था होती है वहां चमत्कार की गुंजाइश भी होती ही है। कभी पत्थर की मूर्ति दूध पीने लगती है तो कहीं भगवान की आंखों में से आंसू आने लगते हैं तो कहीं पानी के दीये में लौ जलने लगती है।

कहां स्थित है यह मंदिर

जी हां..आपने सही पढ़ा। पानी के दीये में आग की लौ। यह चमत्कार देखा जा सकता है मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा गांव से करीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ियां नाम का गांव बसा हुआ है। इस गांव में गड़ियाघाट माताजी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां यह चमत्कार साक्षात रूप से देखा जा सकता है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।