Astro Tips for Money: किसी को जरूरत पड़ने पर कई बार हम उसे पैसों की मदद कर देते हैं। मदद करना बुरा नहीं है लेकिन कई बार हमें ऐसी मदद में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थितियों आ जाती है जिससे हमारे पैसे डूब जाते हैं या फंस जाते हैं। लाख कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद भी अगर फंसा हुआ या रुका हुआ पैसा वापस नहीं आ रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को करने से रुका हुआ पैसा आ सकता है। इसी के चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा ज्योतिष शास्त्र के उन आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आसानी से रुका हुआ पैसा आ सकता है, तो चलिए जानते हैं।
रुका या फंसा हुआ पैसा कैसे आएगा वापस?
लौंग और नमक का उपाय
लाख कोशिशों के बाद भी अगर रुका हुआ पैसा नहीं मिल पा रहा है तो यह उपाय बहुत कारगर साबित होगा। रात को 10 बजे के बाद किसी चौराहे पर साबुत नमक की 10 डलियां और 11 लौंग को एक नीले कपड़े में बांधकर फेंक दें। लेकिन पोटली फेकते समय उस व्यक्ति के बारे में सोचिए, जिससे आपको पैसे वापस लेना है। इस बात का ध्यान रखिए कि यह उपाय करते समय कोई आपको चौराहे पर देखे ना।

बजरंग बाण का पाठ करें
अपने रुके हुए या अटके हुए पैसे को पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही तेल में सरसों के दाने भी डालें। दीपक जलाने के बाद बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद अपने उपाय को संपन्न करते हुए हनुमान जी से प्रार्थना करें कि आपका रुका हुआ पैसा जल्द वापस मिल जाए।
कपूर के काजल का उपाय
फंसे हुए पैसे को पाने के लिए यह टोटका भी बहुत काम करता है। शुक्रवार के दिन कपूर का काजल बनाएं और बनाए गए काजल से भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें, जैसे आपको अपने पैसे वापस लेना है। इसके बाद उसे भोजपत्र को अपनी तिजोरी या फिर जहां पर भी आप पैसे रखते हैं वहां रख दें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में आपका पैसा वापस मिल जाएगा।
(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)