Budh Vakri 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक अवधि के बाद कुछ समय के उदय, अस्त मार्गी या वक्री अवस्था में जाते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। इसी कड़ी में अब 3 दिन बाद बुद्धि और तर्कशक्ति के कारक बुध उल्टी चाल चलने वाले है। बुध ग्रह सिंह राशि में 23-24 अगस्त की देर रात 01 बजकर 28 मिनट पर वक्री हो रहे है, जो 15 सितंबर की देर रात 01 बजकर 50 मिनट तक रहेंगे, इसके बाद से मार्गी हो जाएंगे। इसके प्रभाव से 3 राशियों पर विपरित प्रभाव पड़ने वाला है।
बुध के वक्री होने से इन राशियों को रहना होगा सतर्क
मेष राशि : बुध का व्रकी होना जातकों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है।न्यायिक प्रक्रिया में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।इस दौरान आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, जिससे धन हानि की आशंका है। इस अवधि में निवेश करने से बचें। रुपए खर्च होने या धन हानि से आर्थिक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है।
वृषभ राशि : बुध का व्रकी होना जातकों के लिए नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। पारिवारिक जीवन चिंताओं से भरा हो सकता है। वाद विवाद के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं। धैर्य रखें, वाणी पर संयम रखें। छात्रों की पढ़ाई पर भी असर देखने को मिल सकता है, कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता । वाहन और अन्य उपकरणों के खराब होने से परेशान रहेंगे। क्रोध से बचें। बुध की वक्र दृष्टि के कारण आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। पारिवारिक जीवन में माता-पिता या पत्नी से विवाद हो सकता है।
मिथुन राशि : जातकों के लिए बुध का वक्री होना आपके लिए शुभ नहीं रहने वाला है । स्वास्थ्य और आपके घर का माहौल खराब हो सकता है। आपकी मां के साथ आपके रिश्ते ख़राब हो सकते हैं या उनका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। घरेलू उपकरणों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि वाहनों में खराबी या खराबी के कारण भी कुछ अतिरिक्त खर्चा हो सकता है।
सिंह राशि : वक्री बुध के कारण आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। अचानक से अधिक खर्चे आ सकते हैं। दोस्तों और परिजनों से विवाद हो सकता है।15 सितंबर तक कोई निवेश न करें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।बुध वक्री के कारण सिंह राशि के जातकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्हें आर्थिक क्षेत्र में पूरी सावधानी बरतनी होगी। सलाह दी जाती है कि बड़े नर्णय लेने से पहले विचार विमर्श कर लें, इसी में भलाई है। बुध की वक्र दृष्टि से परिवार और दोस्तों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। इस दौरन खर्चों में विशेष सावधानी बरतें, अन्यथा कर्ज लेने की भी नौबत आ सकती है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)