Budh Grah Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में अपनी राशि बदलता है। इसी कड़ी में आज 18 जनवरी को बुध ग्रह शाम 6:40 बजे मार्गी होंगे। अभी यह वक्री गति से चल रहे हैं। बुध अभी धनु राशि में हैं और 7 फरवरी को फिर सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर बुध का शनि के घर मकर में प्रवेश होगा। यह 20 दिन तक मकर में रहने के बाद 27 फरवरी को फिर शनि के ही दूसरे घर कुंभ में गोचर करेंगे।
धनु से मकर में होगा बुध का प्रवेश
पंचांग के मुताबिक, ग्रहों में युवराज कहे जाने वाले बुध बुध 18 जनवरी की शाम 6:42 पर मार्गी होंगे और 7 फरवरी को दोबारा धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण होगा, ज्योतिष शास्त्र में इस राजयोग को अत्यंत शुभ माना गया है, ये योग कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी रहेगा और उनको जमकर धन लाभ होगा और हर कार्य बनने लगेंगे। वे 27 फरवरी तक गोचर करेंगे तत्पश्चात कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है।
किस राशि पर कैसा पड़ेगा असर
मिथुन राशि- बुध गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। किस्मत का साथ मिलने से हर कार्य बनने लगेंगे।अविवाहित लोगों के विवाह के बंधन में बंधने की संभावना है। इसमें आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, अविवाहित लोगों को भी इस अवधि में पार्टनर मिलने की पूरी संभावना है।
कन्या राशि- भद्र राजयोग से कन्या राशि के जातकों को लाभ होगा। लंबे समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिलने लगेगा, हर कार्य में सफलता, किसी स्रोत से धन लाभ और घर-परिवार में अच्छा माहौल बना रहेगा। आय बढ़ेगी,करियर-व्यापार में लाभ , प्रेम विवाह के योग और छात्रों के लिए अच्छा समय रहेगा।
मकर राशि- मकर राशि में ही बुध और सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य योग मकर राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार देगा।नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे,आय बढ़ेगी, धन के नए रास्ते बनेंगे और विवाह के योग बनेंगे।जीवनसाथी का सहयोग और परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी। इसमें आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, अविवाहित लोगों को भी इस अवधि में पार्टनर मिलने की पूरी संभावना है।
धनु राशि– मुनाफा होने की संभावना है, लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे और कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा।अपनी वाणी कुशलता के बल पर दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे। रचनात्मक कार्य में सफलता मिलेगी।पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे।
मेष राशि– मेष राशि वालों के लिए बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य योग बहुत लाभ देगा। इससे काम में सफलता, नौकरी में नए मौके और वर्कप्लेस पर मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रमोशन व्यापार में लाभ और आय वृद्धि के योग बनेंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)