Shash/Kendra Trikon/dhan Rajyog 2023 : 17 जून को न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में वक्री हो गए है, जो 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहकर एक बार पुनः मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। शनि देव की इस उल्टी चाल से एक साथ 3 बड़े राजयोग शश महापुरुष, धन और केन्द्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
ज्योतिष के अनुसार, वर्तमान में शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान है। शनि इस राशि में साल 2025 तक रहेंगे फिर इसके बाद मीन राशि के यात्रा पर होंगे। शनि के कुंभ राशि में होने से शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा। वही कुंभ राशि में सीधी चाल से केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बनाएंगे। इसके अलावा शनि वक्री के कारण 20 साल बाद धन राजयोग बनेगा, जिससे कई राशियों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा।
एक साथ 3 राजयोग का निर्माण
शश महापुरुष योग – किसी जातक की कुंडली में शश महापुरुष योग तब बनता है जब शनि लग्न या फिर चंद्रमा से केंद्र के भावों में मौजूद हो या फिर शनि लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में तुला, मकर और कुंभ राशि में स्थित होता है तब इस तरह का योगों का निर्माण होता है। वही शनिदेव कुंभ राशि में मौजूद होने के साथ अपनी मूल त्रिकोण राशि में भी है। शनि के मूल त्रिकोण राशि में होना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है।
केंद्र त्रिकोण राजयोग – जब कुंडली में जब 3 केंद्र भाव जैसे 3, 4, 7 10 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 आपस में युति निर्मित करते हैं अथवा दृष्टि संबंध और राशि परिवर्तन करते हैं, तब केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। केंद्र त्रिकोण राजयोग में यदि नवम भाव उच्च का हो तो जातकों के लिए शुभ लक्ष्मी योग का निर्माण होता है। इससे धन निवेश, स्वास्थ्य लाभ, नौकरी प्रतिष्ठा का लाभ मिलता है।
धन राजयोग – लग्न कुंडली में द्वितीय भाव पंचम भाव नवम भाव और एकादश भाव और उनके स्वामी कुंडली से जुड़ा हो तो धन राजयोग का निर्माण होता है। कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी एकादश भाव में और एकादश भाव के स्वामी द्वितीय भाव में हो, तभी धन योग का निर्माण होता है। जन्म कुंडली के दूसरे घर को वित्त के घर के रूप में जाना जाता है और ग्यारहवें घर वित्तीय लाभ का घर होता है। ऐसे में दोनों घरों के बीच के संबंध को धन राजयोग माना जाता है।
जानिए राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
वृषभ राशि – शनि का वक्री होना बेहद शुभ रहने वाला है। शश महापुरुष और धन राजयोग से धन प्राप्ति के संयोग बन रहे हैं। कारोबार और करियर में सफलता मिलेगी, जो लोग नया व्यापार शुरू करने का मन बना रहे हैं उनके लिए बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी। बड़े लोगों के बीच संपर्क स्थापित होने के संकेत है, समाज में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय सहित नौकरी और रोजगार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। निवेश से लाभ मिल सकता है। नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। आय में भी वृद्धि के संकेत है। ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं।
मिथुन राशि – इन राजयोगों से शनि देव की शुभ दृष्टि मिथुन राशि के जातकों पर भी पड़ सकती है। कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और नए अवसर प्राप्त होंगे। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं और जातकों को वित्तीय क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है।नौकरी-कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं। अचानक कहीं से धन मिलने का योग है। पैतृक संपत्ति हासिल हो सकती है, सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल करेंगे।
कुंभ राशि – शश राजयोग बनना कुंभ राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। बहुत दिनों से रुके हुए थे वो बनने लगेंगे। पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा मुनाफा कमाने का है। आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा। आपसी प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशहाली और सेहत अच्छी रहेगी।
सिंह राशि – शश राजयोग बेहद लाभकारी होने वाला है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार की सभी सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध साझा करेंगे। अविवाहितों के लिए रिश्ते के प्रस्ताव और पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है।वही केन्द्र त्रिकोण योग से आकस्मिक धन लाभ और रुके हुए काम पूरे होंगे। बिजनेस और कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी लाभ मिलेगा। प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं। रोजगार के प्रयास में सफलता मिलेगी। पुराने रोग से भी मुक्ति मिल सकती है।
तुला राशि – शनिदेव की कृपा बरसने वाली है। शश महापुरुष योग से व्यापार और नौकरी करने वाले दोनों ही तरह के लोगों का अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। धन लाभ और तरक्की के अच्छे योग बनेंगे।केन्द्र त्रिकोण राजयोग से संतान पक्ष से सफलता मिलेगी। निवेश के लिए अनुकूल समय है। करियर में तरक्की मिल सकती है। बैंकिंग- निवेश में लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी सफलता के संकेत हैं।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)