शुक्र होंगे अस्त, 3 अगस्त से खुलेंगे इन राशियों के किस्मत के नए द्वार, होगी धन की वर्षा! राजयोग का भी लाभ

Pooja Khodani
Published on -

Shukra Asta/venus Combust : प्रेम, सुंदरता भौतिक सुख-सुविधाओं और आकर्षण के कारक शुक्र देव 3 अगस्त 2023 गुरुवार को शाम 07 बजकर 37 मिनट पर सिंह राशि में अस्त होने जा रहे है, जो 19 अगस्त तक अस्त रहेंगे, इसके बाद 7 अगस्त को शुक्र सिंह से निकलकर कन्या में अस्त अवस्था में ही गोचर करेंगे। इसके बाद 19 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 05:21 बजे शुक्र का उदय कन्या राशि में होगा ।

वैदिक ज्योतिष जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब आ जाता है, तो अपनी शक्ति खो देता है। इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है।अब 7 अगस्त 2023 को शुक्र कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र 2 अक्टूबर 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे और सूर्य 15 अगस्‍त तक कर्क राशि में रहेंगे, इससे कर्क राशि में सूर्य और शुक्र की युति भी बनेगी, जिससे राजभंग योग बनेगा।इसका मेष कर्क और तुला राशियों वालों को बहुत लाभ मिलेगा। जातकों के लिए आय वृद्धि, सफलता, पदोन्नति और नौकरी के प्रबल योग बनेंगे।

जानिए क्या और कब होता है शुक्र का अस्त 

  1. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्या, सौंदर्य, प्रेम, विलासिता और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ मांगलिक कार्य, विवाह इत्यादि करने से पहले शुक्र की स्थिति जरूर देखी जाती है, ऐसे में शुक्र ग्रह का अस्त अवस्था में होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
  2. शुक्र ग्रह अगर उदया स्थिति में हो उस अवधि में शुभ मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है लेकिन शुक्र अस्त  होने पर शुभ कार्य नहीं किए जाते, इस दौरान विशेषकर मांगलिक कार्यों में विराम लग जाता है। जब भी कोई ग्रह सूर्य के करीब आता है तो वह ग्रह कमजोर पड़ने लगता है, जिसकी वजह से ग्रह का सकारात्मक प्रभाव समाप्त होने लगता हैं।
  3. शुक्र ग्रह को भोर का तारा कहा जाता है, अन्य ग्रह की तरह शुक्र ग्रह भी जब सूर्य के समीप आता है, तो इसकी ऊर्जा बेहद कमजोर हो जाती है और यह ओझल होने लगता है, इसी कारण इसे शुक्र अस्त कहा जता है।

राशियों पर कैसा रहेगा असर

कर्क राशि : शुक्र का अस्त होना जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। कार्यों में सफलता और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पुराने निवेशों से लाभ मिलने के योग है। रुका हुआ धन भी कहीं से वापस आ सकता है। पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हो सकता है। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। अविवाहित के लिए शादी के योग बन सकते है।

सिंह राशि : शुक्र ग्रह का वक्री अवस्था में अस्त होना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। रुका हुआ धन कहीं से मिलेगा और इस वक्‍त आपकी योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। वहीं खर्च पर पहले से अधिक नियंत्रण रहेगा और आप धन की बचत कर पाएंगे। साथ ही आपको इस समय प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें सफल होकर ही लौंटेंगे। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है और आपको काफी भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है।

वृषभ राशि : शुक्र ग्रह का अस्त होना फलदायी साबित हो सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और कोई लग्जरी और महंगा खरीद सकते हैं। पैसों की चिंता से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जीवन में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा । करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। लोगों से आपके संबंध मजबूत होंगे। जो लोग सिंगल हैं उन्‍हें कोई अच्‍छा पार्टनर इस वक्‍त मिल सकता है। पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा। करियर को लेकर कहीं से अच्‍छे अवसर आ सकते हैं।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News