Mangal Gochar 2024: मंगल का नक्षत्र गोचर चमकाएगा इन 4 राशियों की किस्मत, जमकर बरसेगा पैसा, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

ग्रहों के सेनापति मंगल कृतिका नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आइए जानें किन-किन लोगों को लाभ होगा?

mangal gochar 2024

Mangal Gochar 2024: सफलता, बहादुरी, भाई, भूमि और ऊर्जा के कारक मंगलदेव  8 जुलाई को नक्षत्र गोचर कर चुके हैं।  26 जुलाई तक कृतिका नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।   27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह समय कई राशियों के लिए बेहद ही शुभ रहेगा। करियर और कारोबार से संबंधित अच्छी खबर मिलेगी। सफलता के प्रबल योग बनेंगे। जीवन में खुशहाली आएगी। आइए जानें ये लकी राशियाँ कौन-कौन सी हैं-

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए कृतिका नक्षत्र में मंगल का प्रवेश बेहद ही शुभ रहेगा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। करियर और कारोबार में सफलता के योग बनेंगे। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को भी मंगल के नक्षत्र गोचर से लाभ होने वाला है। लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। करियर और कारोबार के लिए यह समय शुभ रहेगा। प्रमोशन के योग बनेंगे। नौकरी की तलाश पूरी होगी। छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो पंचांग, ग्रंथों, मान्यताओं और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News