देव उठनी ग्यारस: चार माह बाद नींद से जागेंगे भगवान विष्णु, भूल कर भी ना करें ये काम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  देव उठनी ग्यारस (Dev Uthni Gyaras) रविवार 14 नवम्बर को मनाई जाएगी। मान्यता है कि भगवान् विष्णु इस दिन चार महीने की नींद के बाद जागते है और उसके बाद मांगलिक कार्य शादी ब्याह आदि शुरू हो जाते हैं।  इसी दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी होता है।  इसे देव उठनी एकादशी (Dev Uthni Ekadashi), देवोत्थान एकादशी (Devotthan Ekadashi) और प्रबोधनी एकादशी (Prabodhini Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है।

चार महीने यानि चातुर्मास की निद्रा से जागने पर भगवान विष्णु में आस्था रखने वाले लोग उन स्वागत करते हैं , व्रत उपवास रखते हैं, उनकी पूजा करते हैं, पटाखे चलाते हैं रोशनी करते हैं। माना जाता है कि जिसपर भगवान विष्णु की कृपा हो जाती है उसे बैकुंठ यानि स्वर्ग की प्राप्ति होती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....