Lakshmi Narayan Rajyog : किस्मत वाले लोगों की जन्म कुंडली में राजयोग जन्मजात से ही होता है। राजयोग का ज्योतिष शास्त्र में काफी ज्यादा महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के राजयोग बताए गए हैं। हर राज्यों का अलग-अलग महत्व होता है और हर राजयोग अलग शक्ति वाले होते हैं। लेकिन कुछ योग ऐसे होते हैं जो जातकों को धन संपदा और सफलता तीनों दिलवाते हैं।
हालांकि हर व्यक्ति की कुंडली में राजयोग नहीं होता है लेकिन जिन भी जातकों की कुंडली में शक्तिशाली और प्रबल राजयोग होते हैं, उनका जीवन धन धान्य से परिपूर्ण होता है। इतना ही नहीं उनके जीवन में भरपूर सफलता प्राप्त होती है। वहीं धान की भी कभी कमी नहीं होती है।
आज हम आपको एक ऐसे राजयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम लक्ष्मी नारायण योग है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह राजयोग होता है उन जातकों को लक्ष्मी नारायण और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। चलिए जानते हैं कुंडली में कैसे बनता है लक्ष्मी नारायण योग?
क्या है Lakshmi Narayan Rajyog
ग्रह नक्षत्र के परिवर्तन से कुंडली में राज्यों का निर्माण होता है, उन राजयोग को ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कुंडली में शुक्र ग्रह और बुध ग्रह की युति होती है तब लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है। शुक्र ग्रह और बुध ग्रह एक साथ आना बेहद फलदाई और शुभ माने जाते हैं।
हालांकि कई राशियों पर इनका बुरा प्रभाव भी देखने को मिलता है। लेकिन जिन कुंडली में यह फलकारी और शुभ होते हैं। उनका जीवन आलीशान से गुजरता है। उन जातकों को जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं देखनी पड़ती है ना ही उनके जीवन में कभी भी धन की कमी होती है। ऐसी योग का प्रभाव कई सालों तक कुंडली में देखने को मिलता है।
कहा जाता है कि अगर कुंडली के पंचम या सप्तम भाव में लक्ष्मी नारायण योग होता है तो वह जातकों को दांपत्य जीवन में सदा प्रेम बनाए रखने की शक्ति देता है। वहीं जिन जातकों की कुंडली में प्रथम भाव में लक्ष्मी नारायण योग होता है, उन जातक को का व्यवहार काफी अच्छा होता है।
इतना ही नहीं बहुत सुंदर और स्वस्थ होते हैं। इसके अलावा जैन जातकों की कुंडली में दशम भाव में यह योग होता है। वह लोग एक्टिंग मॉडलिंग फैशनिस्ट के करियर में सबसे आगे रहते हैं। उन जातकों के जीवन में जमीन, गाड़ी, सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है। यह जातक भाग्यशाली माने जाते हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।