Lunar Eclipse: 5 मई को लगेगा चंद्र ग्रहण, 130 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Lunar Eclipse: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण कुछ दिनों में लगने जा रहा है। हिन्दू धर्म में चंद्र ग्रहण का बेहद खास महत्व होता है। 5 मई को रात 8:45 बजे ग्रहण लगेगा, जिसका समापन सुबह 1 बजकर 2 मिनट में होगा। हालांकि इसे भारत में नहीं देखा जासकता, इसलिए सूतककाल भी मान्य नहीं होगा। वैशाख पूर्णिमा पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जो पृथ्वी के बाहरी भाग पर पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल का पहला चंद्र ग्रहण बेहद ही विशेष होगा। करीब 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिम के दिन Chandra Grahan का संयोग बन रहा है। इस दुर्लभ संयोग के कारण कुछ राशियों को बेहद लाभ होगा। उनके जीवन में सफलता के द्वार खुलेंगे। नौकरी और करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। धनलाभ के योग भी बन रहे हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"