श्रावण माह की मासिक दुर्गाअष्टमी आज, करें ये 4 आसान उपाय, माँ दुर्गा की बरसेगी कृपा, दूर होंगे जीवन के कष्ट

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Masik Durga Ashtami 2023: प्रतिमाह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर “मासिक दुर्गा अष्टमी” का व्रत मनाया जाता है। इस दिन भक्त देवी दुर्गा की उपासना और विधि-विधान से पूजा पाठ करते हैं। इस दिन कुछ उपायों को करना बेहद ही शुभ माना जाता है। माता रानी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। आज यानि 24 अगस्त को श्रावण मास की मासिक दुर्गाष्टमी है। आइए एक नजर इन खास उपायों पर डालें-

विवाह के लिए

विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए दुर्गा मंदिर में जाकर मातारानी को लाल चुनरी अर्पित करें। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं और जल्द से जल्द विवाह के योग बनते हैं।

मानसिक तनाव के लिए

मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा किन स्थिति मजबूत होती है और मानसिक तनाव दूर होता है।

धन समृद्धि में वृद्धि के लिए

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन महिलाओं को उपहार देना शुभ माना जस्ता है। शृंगार के चीजों को उपहार में देने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

नौकरी के लिए

नौकरी पाने या नौकरी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस दिन आप अपनी माँ से भेंट के रूप में एक मुट्ठी चावल प्राप्त कर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से प्रोमोशन मिलता है और आय में वृद्धि होती है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP  Breaking News इन बातों की पुष्टि नहीं करता। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News