जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को अर्पित करें चीजें, जीवन में होगी तरक्की, होगा धन लाभ, यहाँ जानें पूजा की विधि

Manisha Kumari Pandey
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हिन्दू में जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार बहुत खास होता है। इस दिन को पूरे भारत में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। विभिन्न स्थानों पर पूजा का आयोजन होता। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल जनमाष्टमी की तिथि 18 अगस्त शाम 9:21 से शुरू हो रही है और 19 अगस्त शाम 10:59 समाप्त हो जाएगा। सूर्योदय के साथ जन्माष्टमी मनाना शुभ होगा। इसलिए 18 अगस्त को ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े… आपको भी बनना है लोकप्रिय, इन बातों को अपनाकर लूट लीजिये महफिल

पूजन विधि

इस साल जन्माष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएगा। ध्रुव योग और वृद्धि योग ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बहुत शुभ होता है। जिसमें से वृद्धि योग का खास महत्व होता है। इस अवसर पर भगवान कृष्ण पर उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित करना शुभ होगा। और श्री कृष्ण की कृपा अपने भक्तों पर बरसेगी। लड्डू गोपाल को माखन और मिश्री का भोग लगाए। श्री कृष्ण को दूध और गंगाजल से स्नान करवाए। मोरपंख, बाँसुरी, मुकुट, वैयजंती माला, चंदन, तुलसी माला आदि से उन्हें सजाए। श्री कृष्ण पर फुल, फल और भोग चढ़ाए।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"