इन 4 राशि के जातकों को आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, जल्दी खो देते हैं अपना आपा

Aggressive Zodiac Signs : ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में राशियों के आधार पर व्यक्तिगत स्वभाव का विश्लेषण किया जाता है। कुछ राशियां का स्वभाव काफी शांत होता है तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को अधिक जल्दी गुस्सा आता है और वे गुस्से को काबू में रखने में असमर्थ होते हैं। जिसके कारण कई बार यह उनके लिए बड़ी परेशानियां खड़ी कर देता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में आपको बताते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है।

grah gochar

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोग अपनी तीव्रता, आत्मविश्वास और गुस्से के लिए प्रसिद्ध होते हैं। ये लोग आमतौर पर अपना गुस्सा जाहिर नहीं करते लेकिन जब उनका क्रोध काबू में रखना मुश्किल हो जाता है तो फिर इन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। इस राशि के जातक जिन्हें पसंद नहीं करते उनकी बेज्जती करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। कई बार गुस्से में ये लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे इन्हें भविष्य में पछताना भी पड़ता है।

मकर राशि

मकर राशि के जातक व्यक्तिगत स्वभाव में संयम और स्वावलंबन की भावना रखते हैं लेकिन जब उनका गुस्सा प्रकट होता है, तो फिर वो आत्ममर्यादित हो जाते हैं। ये जिन व्यक्तियों पर गुस्सा करते हैं उनकी हर कसर पर बेजिज्जती करने से पीछे नहीं हटते। इस दौरान उनसे बात नहीं करने पर गुस्सा आसानी से शांत हो जाता है। हालांकि, गुस्से में बोले गए शब्दों के लिए बाद में उन्हें बहुत पछतावा होता है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक अपनी स्थिरता और धैर्य को प्राथमिकता देते हैं लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है फिर ये किसी की नहीं सुनते और आक्रामक हो जाते हैं, जिन्हें काबू में करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस दौरान वो जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। अपना सर दिवार पर पटकने लगते हैं। हालांकि, इनका गुस्सा आमतौर पर किसी जायज बात या मूल आपत्ति के संदर्भ में होता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक को सबसे अधिक गुस्सा आता है। ये लोग छोटी-छोटी बातों को तिल का ताड़ बनाते हैं। इनका गुस्सा इनके प्रमी, पार्टनर या फिर दोस्त को झेलना पड़ता है। ये लोग अपनी गलती कभी नहीं मानते। ऐसे में अक्सर वो ऐसा काम कर जाते हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर पछताना पड़ता है।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News