Ram Mandir Pran Pratishtha Utsav: इससे पहले सुबह सबसे पहले भगवान् राम को मंत्रोच्चार के साथ जगाया गया। साथ ही पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ मंगलाचरण हुआ। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से शंख समेत 50 से ज्यादा वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के राम मंदिर गूँज उठा। वहीं इससे पहले सुबह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10:30 बजे अयोध्या पहुंचें। जिसके बाद, दोपहर 12:30 बजे गर्भगृह में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ।
