Shani Dev चलेंगे वक्री चाल, कुछ राशियों पर होगा बुरा असर शुरू, जाने क्या कहती है आपकी राशि

Published on -
shani dev

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार। कर्मफल दाता शनि देव 29 अप्रैल को अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। जब शनि ग्रह गोचर करता है तो किसी राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होता है तो किसी को मुक्ति मिलती है। आपको बता दें कि शनिदेव 12 जुलाई को वक्री होने जा रहे हैं इसके प्रभाव से 2 राशियां चपेट में आएंगे जिनके ऊपर ढैय्या लगेगी आइए जानते हैं वह कौन है दो राशि।

यह भी पढ़ें – Warmest Year : इतिहास में सर्वाधिक गर्म साल के रूप में दर्ज होने वाले साल का WMO ने किया खुलासा

29 अप्रैल को शनि देव अपने त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर गए हैं और इसके साथ ही मिथुन और तुला वालों को ढैय्या से मुक्ति मिल गयी है। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वाले ढैय्या की चपेट में आ गए हैं। आप जानते ही होंगे कि शनिदेव का 2 प्रभाव होते हैं एक साढ़ेसाती जोकि सात साल 6 महीने और दूसरी ढैय्या जोकि ढाई साल की होती है। इस समय शनि मानव को शारीरिक और मानसिक कष्ट देते हैं लेकिन उस व्यक्ति के कर्म सही है तो फिर वह अच्छा फल भी देते हैं क्योंकि शनि ऐसे ग्रह है जो व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देता है। यहां पर मुख्य बात यह है कि शनि कुंडली के किस राशि में किस स्थान में विराजमान है।

यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार का अपनी बात से पलटने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर रोक लगाई

गौरतलब है कि 12 जुलाई से शनि देव अपनी पिछली राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसी स्थिति में मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जाएंगे और 17 जनवरी 2023 तक इनको शनि की दशा का प्रभाव झेलना पड़ेगा। ढैय्या शुरू होने से लोगों को कैरियर में निराशा, व्यापार में असफलता हो सकती है। वहीं कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं, कारोबार में मुनाफा अच्छा नहीं होगा या निराशा हाथ लग सकती है।

यह भी पढ़ें – फिक्स डिपाजिट को लेकर आई बड़ी खबर, इस बैंक में करें एफडी तो मिलेगा ज्यादा रिटर्न

वैसे तो शनि देव कुंभ और मकर राशि के स्वामी है। शनि देव मेष राशि में नीच के होते हैं और मकर राशि में उच्च के होते हैं। शनिदेव की शुक्र से मित्रता का और मंगल से शत्रुता का भाव रखते हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News