राशि का कुंडली से गहरा नाता होता है। ज्योतिष शास्त्रों द्वारा प्रतिदिन, साप्ताहिक और मानसिक तौर पर भविष्यवाणी बताई जाती हैं। कई बार कुंडली में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति सही नहीं होने के कारण लोगों के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आती हैं। वहीं, व्यक्ति का स्वभाव भी राशि पर ही आधारित होता है।
लोग अक्सर सुबह उठने के बाद या फिर रात में सोने से पहले अपनी राशिफल (Rashifal) को पढ़ते हैं, ताकि वह अपने आने वाले जीवन में घटने वाली घटनाओं से सतर्क हो सके। हालांकि, यह सत्य है कि होनी को कोई टाल नहीं सकता, लेकिन कुछ उपाय अपना कर इसके प्रभाव को अवश्य ही कम किया जा सकता है।

नकचढ़े लोगों का स्वभाव
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्रों में बताए गए उन राशियों के स्वभाव के बारे में बताएंगे, जो कि काफी ज्यादा नकचढ़े होते हैं। इन्हें छोटी-छोटी बातें बुरी लग जाती है। यह किसी की भी बात को अपने सामने टिकने नहीं देना चाहते, जिस कारण लोग इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। कहीं आपकी राशि भी तो इसमें शामिल नहीं है, इसके लिए पूरी खबर को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मिथुन राशि के जातक नकचढ़े किस्म के होते हैं। कुंडली में ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में उतार-चढ़ाव रहने के कारण इनका मूड हमेशा स्विंग होता रहता है। यह छोटी-छोटी बातों को दिल और दिमाग में बिठा लेते हैं व अपने मन में ईर्ष्या पैदा कर लेते है। जिस कारण यह दूसरे की सफलता से बिल्कुल भी खुश नहीं होते। यह आगे बढ़ने वाले लोगों की टांग खींचते हैं, जिस कारण लोग उनके व्यक्तित्व को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के जातक भी नकचढ़े होते हैं। यह अपने आगे किसी की बात को नहीं रखने देते। इन्हें ऐसा लगता है कि यह जो कह रहे हैं बस वही सही है, बाकी पूरी दुनिया गलत है। इनकी यही सोच इन्हें समझ में लोगों के बीच नापसंद बनती है। यह किसी भी व्यक्ति की मदद नहीं करते, बल्कि हमेशा उन्हें खुद से पीछे रखने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाते रहते हैं।
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, तुला राशि के जातक बेहद संवेदनशील होते हैं, लेकिन इन्हें जरा सी भी बात बहुत बुरी लग जाती है। जिस पर यह सोच विचार करते रहते हैं। जिस कारण यह नेगेटिविटी का शिकार हो जाते हैं और इनका स्वभाव नकचढ़ा हो जाता है। यह किसी की भी बात को सुनकर चिड़चिड़ा जाते हैं। इन्हें लगता है कि यह जो बोल रहे हैं वह सभी मान लें। यह अपनी बात को दूसरों पर थोपने लगते हैं।
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, धनु राशि के जातक मेहनती होने के साथ-साथ नकचढ़े भी होते हैं। इन्हें अपने अलावा किसी की तारीफ पसंद नहीं होती। यदि उनके सामने किसी और की तारीफ हो जाए, तो वह उस व्यक्ति के प्रति मन में जलन की भावना उत्पन्न कर लेते हैं और किसी भी कार्य में उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। ऐसे लोगों को समाज में बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)