Astro Tips: हिंदू धर्म में ज्योतिष का काफी महत्व माना गया है और यहां हर चीज ग्रह नक्षत्र की दशा और शुभ योग के आधार पर की जाती है। ज्योतिष में कई ऐसे उपाय दिए गए हैं। जिनके मुताबिक यदि व्यक्ति चलता है तो वह अपने जीवन में काफी सफलता हासिल करता है। अगर आप भी अपने जीवन में सुख समृद्धि चाहते हैं और आपको लगता है की माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहना चाहिए तो आज हम आपको कुछ विशेष उपाय बताते हैं।
हिंदू धर्म में जिस तरह से ज्योतिष का काफी महत्व है इस तरह से पेड़ पौधों को भी काफी महत्व दिया गया है। पौधे और फूल तो काफी ज्यादा शुभ माने गए हैं और उनके उपयोग से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है। आज हम आपको ऐसे ही एक फूल का उपाय बताते हैं जिसे करने के बाद आपका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा।
शुभ है गुड़हल का पौधा
गुड़हल का पौधा एक ऐसा पौधा है जो ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना गया है। गुड़हल के फूल से यदि कोई उपाय किया जाता है तो व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यह पौधा व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि करता है।
माता लक्ष्मी को करें समर्पित
अगर आप शुभ परिणाम चाहते हैं तो आपको गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए। शुक्रवार के दिन विधि विधान से माता की पूजन करने के बाद उन्हें गुड़हल का फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
लाल रंग माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है। ऐसे में अगर माता लक्ष्मी को ये अर्पित किया जाता है तो वो व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करती हैं।
सूर्य देवता को चढ़ाएं गुड़हल
ज्योतिष में सूर्य देव को जल चढ़ाना काफी शुभ माना गया है। अगर सूर्य देवता को जल अर्पित करते समय गुड़हल का फूल भी चढ़ाया जाता है तो व्यक्ति के ग्रहों को मजबूती मिलती है और उसकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है।
होंगे ये फायदे
- अगर गुड़हल के फूल के उपाय किए जाते हैं तो व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि हासिल करता है और उसके खिलाफ खड़े होने वाले शत्रु समाप्त हो जाते हैं।
- जब आप माता लक्ष्मी को यह फूल समर्पित करते हैं उसके बाद इसे तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी जितनी भी परेशानी है वह सब खत्म हो जाएगी।
- इस पौधे में माता दुर्गा का वास माना जाता है और यह जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।