Mahashivratri: इस बार महाशिवरात्रि पर करें ये 5 मिनट का काम, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य, मिलेगा लाभ

Mahashivratri: महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक उत्तम अवसर है। इस दिन आप भगवान शिव की पूजा, व्रत और स्तोत्र का पाठ करके उनकी कृपा प्राप्त

mahashivratri

Mahashivratri: महाशिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। यह त्यौहार भगवान शिव की शादी माता पार्वती से और उनकी तीसरी आंख खुलने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। साल 2024 में महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन सभी शिव मंदिरों को फूलों और जगमगाती लाइटों से जगमगाया जाता है। साल भर लोग महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने में सफल होता है तो उसे जीवन में कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है साथ ही साथ शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कुंवारी लड़कियों के लिए भी यह दिन बेहद ही खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की विधि विधान से भगवान शंकर की आराधना करने से मनवांछित वर का आशीर्वाद मिलता है।

इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं व्रत रखते हैं और रात भर जागते हैं। आपको बता दें, महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद शिव षडक्षर स्तोत्र का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

|| षडक्षर स्तोत्र ||

ॐकारं बिंदुसंयुक्तं नित्यं ध्यायंति योगिनः ।
कामदं मोक्षदं चैव ॐकाराय नमो नमः ।।

नमंति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणाः ।
नरा नमंति देवेशं नकाराय नमो नमः ।।

महादेवं महात्मानं महाध्यानं परायणम् ।
महापापहरं देवं मकाराय नमो नमः ।।

शिवं शांतं जगन्नाथं लोकानुग्रहकारकम् ।
शिवमेकपदं नित्यं शिकाराय नमो नमः ।।

वाहनं वृषभो यस्य वासुकिः कंठभूषणम् ।
वामे शक्तिधरं देवं वकाराय नमो नमः ।।

यत्र यत्र स्थितो देवः सर्वव्यापी महेश्वरः ।
यो गुरुः सर्वदेवानां यकाराय नमो नमः ।।

षडक्षरमिदं स्तोत्रं यः पठेच्छिवसंनिधौ ।
शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ।।

इस स्तोत्र का पाठ करने से क्या लाभ मिलते हैं

इस स्तोत्र का पाठ करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। जीवन में सुख समृद्धि आती है। पापों से मुक्ति मिलती है। मन की शांति मिलती है। भय और दुखों का नाश होता है। महाशिवरात्रि के दिन इस स्तोत्र का पाठ करने का विशेष महत्व है।

पूजा करने की विधि

सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। पूजा स्थान को साफ करें और चौकी लगाएं। चौकी पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। फल और फूल चढ़ाएं। धूप और दीप जलाएं। शिव स्तोत्र का पाठ करें।भगवान शिव से अपनी मनोकामना प्रार्थना करें।

महाशिवरात्रि का व्रत रखने की विधि

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।स्वच्छ वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन भगवान शिव का ध्यान करें और शिव स्तोत्र का पाठ करें। रात भर जागें और भगवान शिव की पूजा करें।अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद व्रत खोलें।

(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News