धर्म, डेस्क रिपोर्ट। धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा से धन-संपदा और वैभव की प्राप्ति होती है। हर कोई चाहता है कि माँ लक्ष्मी की कृपा उनपर बनी रहे और आराम से ज़िन्दगी बसर हो। लेकिन अगर लक्ष्मी जी नाराज हो जाएं तो गरीबी को घर में आने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा होने पर आदमी अफ़सोस करता रह जाता है कि चूक कहां पर हो गई?
यह भी पढ़ें – संपत्ति विवाद में भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया धारदार हथियार से हमला अपने चाचा चाची पर
मेहनत करने के बाद भी यदि पैसा नहीं आ रहा और यदि आ रहा है पर टिकता नहीं, तो इन सबके पीछे का कारण बस इतना है, कि रोज़ाना हम पैसों के इस्तेमाल और रख रखाव में सावधानी नहीं बरतते हैं, इस वजह से माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि माँ लक्ष्मी आपसे नाराज नहीं हो और आप पर सदा उनकी कृपा बनी रहे तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें-
यह भी पढ़ें – ब्रह्मांड में हो रही रहस्यमई गतिविधियों को लेकर नासा ने कही यह बड़ी बात
- पर्स में पैसों के साथ कभी खाने-पीने की चीज़ें ना रखें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ होती हैं।
- किसी को भी पैसा देंवें तो कभी फेंक कर ना दें, पूरे सम्मान से देवें। चाहे आप भीख में दे, दान दक्षिणा में, या फिर किसी सामान को खरीदते हुए भी क्यों न हो।
यह भी पढ़ें – बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी की कॉल से मची खलबली
- नोट गिनते समय उंगली को थूक ना लगाएं, पानी या पाउडर का इस्तेमाल करें।
- पैसों को कभी भी बेड के साइड या सिरहाने रख कर नहीं सोना चाहिए। पैसों को हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान, अलमारी या तिजोरी में रखना चाहिए। इनके साथ लक्ष्मी की कौड़ी या गोमती चक्र के साथ रखें।
यह भी पढ़ें – World Boxing Championship : निकहत जरीन ने रचा इतिहास, पूरे देश में हो रही वाहवाही
- हिंदू धर्म में माना गया है कि धन में माँ लक्ष्मी का वास होता है इसलिए यदि जमीन पर पैसे गिर जाए तो उन्हें को उठाने पर माथे पर जरूर लगाना चाहिए।