धन लाभ के योग निर्मित करता है ये रत्न, धारण करने से बढ़ता है आत्मविश्वास

Diksha Bhanupriy
Published on -

Gem Astrology: हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी ग्रह नक्षत्र की चाल के आधार पर आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना जरूर करता है। कई बार ग्रह शुभ संयोग का निर्माण नहीं करते हैं, जिस वजह से व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक परेशानियां आने लगती है। अगर आप भी अपने जीवन में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो उसे उबरने के लिए ज्योतिष में कई तरह के उपाय दिए गए हैं।

रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न की जानकारी दी गई है, जो किसी न किसी ग्रह से संबंधित है और इन्हें धारण करने के बाद सभी तरह की परेशानियां दूर होने लगती है। व्यक्ति अगर अपनी राशि और ग्रह के मुताबिक रत्न धारण कर ले तो न सिर्फ ग्रह संबंधित परेशानी बल्कि जीवन की सारी दिक्कतों से छुटकारा पा सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि बहुत अधिक मेहनत करने के बावजूद भी जीवन में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल पाती है और आर्थिक स्थिति भी डगमगाती रहती है। लेकिन कुछ ऐसे रत्न मौजूद हैं, जिन्हें धारण करने के बाद आपको इन समस्याओं का समाधान मिलने लगेगा और सुख समृद्धि के रास्ते खुल जाएंगे। चलिए आपको आज ऐसे ही एक रत्न के बारे में बताते हैं।

माक्षिक रत्न

माक्षिक रत्न एक तरह का खनिज है, जिसका निर्माण गंधक से मिलकर होता है। शीशे की तरह चमकने वाले इस रत्न को धारण करने के बाद व्यक्ति का भविष्य भी चमचमाने लगता है। यह रत्न व्यक्ति में आत्मविश्वास को बढ़ाता है, जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस रत्न को धारण करने वाले जातक की बौद्धिक क्षमता बढ़ जाती है और वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल करता है। आत्मविश्वास आ जाने के कारण ऐसे व्यक्ति किसी भी बात का निर्णय जल्दी और सटीक लेते हैं। धन लाभ के लिए ये रत्न चमत्कारिक माना जाता है।

ऐसे करें धारण

अगर आप अपने जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं और धन लाभ के योग निर्मित करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन माक्षिक रत्न धारण करना शुभ रहेगा। इसे धारण करने से पहले भगवान के समक्ष रखकर पंचामृत में डूबो दें। भगवान से सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने और आर्थिक समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना कर इसे अपनी तर्जनी उंगली में धारण करें।

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News