चैत्र के पहले नवरात्र से क्यों होती है हिन्दू नववर्ष की शुरूआत

-Why-Chaitra's-first-Navratri-is-the-beginning-of-Hindu-New-Year

भोपाल। हिन्दू धर्म में यूं तो साल में चार बार नवरात्रि पड़ती है| लेकिन इसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को सबसे प्रमुख माना जाता है| बाकि की दो नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होती हैं| जिसके बार में ज्यादा लोगों को नहीं मालूम है, चैत्र नवरात्रि की बात करे, तो हिन्दु मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को ही नववर्ष की शुरूआत होती है| इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है…..इसी दिन से सूर्य , भचक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश करता है..

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 6 अप्रैल यानि शनिवार से है…. नौ रातों तक चलने वाले इस त्यौहार में हर दिन मां भगवती के एक अलग स्वरूप को पूजा जाता है,…..वैसे भी कहा जाता है नवरात्र यानि मां के नौ दिन और ये वो 9 दिन हैं जो केवल देवी को ही समर्पित रहते हैं…. 


About Author
Avatar

Mp Breaking News