दीपावली पर इस विधि से करें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजन, घर में हमेशा बनी रहेगी बरकत

Diksha Bhanupriy
Published on -

Diwali 2023: 12 नवंबर को देश भर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। सभी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजन अर्चन करेंगे और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे। दीपावली का दिन इस बार पांच संयोग से मिलकर बना है यही वजह है कि यह काफी शुभ होने वाला है। दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान की पूजा करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है। चलिए आज आपको दीपावली पूजन की सही विधि और सही समय के बारे में जानकारी देते हैं।

दिवाली के शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन करने का मुहूर्त इस बार 1 घंटा 53 मिनट तक रहने वाली है। ये मुहूर्त शाम 5:40 से लगाकर 7:35 तक रहने वाला है। वृषभ काल में यह समय 5:40 से 7:35 तक है। वहीं प्रदोष काल में यह समय 5:29 से लगाकर 8:06 मिनट तक रहने वाला है।

दीपावली पूजन स्थापना विधि

  • दिवाली के दिन संध्या या फिर रात्रि में पूजन करने का विशेष महत्व माना गया है और ज्यादातर लोग इसी समय में पूजन करते हैं। आप भी शाम के समय स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
  • इसके बाद पूरे घर को अच्छी तरह साफ करने के बाद सभी जगह गंगाजल छिड़क दें।
  • अब एक लकड़ी की चौकी लें और इस पर लाल कपड़ा बिछाकर मुट्ठी भर चावल या फिर अनाज के ऊपर एक कलश स्थापित करें।
  • इस कलश के अंदर पवित्र जल में सुपारी, चांदी का सिक्का, अक्षत, इलायची, फूल डाल दें।
  • अब इस कलश को पांच आम के पत्तों से ढक दें और उसके बाद माता लक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करें।
  • उसके बाद भगवान को गंगाजल और पंचामृत से स्नान करवाएं और पुनः पवित्र जल से स्नान करवाकर एक साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद मूर्ति को चौकी पर स्थापित कर दें।

दिवाली पूजन विधि

  • माता लक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमा चौकी पर स्थापित करने के बाद भगवान गणेश को चंदन का तिलक लगाएं।
  • माता लक्ष्मी को कुमकुम का तिलक लगाने के साथ कलश पर भी कुमकुम चढ़ाकर इसका पूजन करें।
  • पूजन के दौरान भगवान गणेश को पीले रंग के फूल की माला और माता लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करें।
  • इसके बाद भगवान को पान के पत्ते, फल, फूल, मिठाई, अक्षत, इलायची, सुपारी अर्पित करें।
  • इसके बाद भगवान के सामने धूपबत्ती और घी दीपक प्रज्वलित करें।
  • इसके बाद भगवान गणेश को लड्डू और माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
  • इसके बाद भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की आरती करें।
  • अपनी इस पूरी पूजन के पश्चात भगवान से सभी गलतियों के लिए क्षमा जरूर मांगे।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News