Kharmas 2024 : हिंदू धर्म में खरमास को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं होते। दरअसल, बीते 14 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इसी दिन से ही खरमास आरंभ हो चुका है, जिसे मीन संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इस 1 महीने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे…
अक्सर आपने सुना होगा कि खरमास के दौरान शादी-विवाह, गृह प्रवेश, जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इससे जातकों के जीवन में परेशानी आ सकती है, लेकिन इस दौरान अगर आप अपने परिवार को सुखी रखना चाहते हैं, तो आपको यह काम अवश्य करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न रहेगी और सदैव आप पर अपनी कृपा बनाए रखेगा।
करें ये काम
- खरमास के दौरान रोज सूर्योदय से पहले उठे और स्नान कर लें। इसके बाद सूर्य उगते ही उन्हें अर्घ्य दें। इसके लिए आप तांबे के लोटे में जल, सिंदूर, लाल फूल और अक्षत डाल लें। इससे भगवान सूर्य देव अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं, जिससे आपके घर में खुशहाली आती है।
- खरमास के दौरान दान-पुण्य का अधिक महत्व होता है। इसलिए आप गरीबों और जरूरतमंदों में कंबल, किताब, जूते-चप्पल, कपड़े, आदि का दान करें। इसके अलावा आप गरीबों को भोजन भी करवा सकते हैं। इससे भगवान सूर्य के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी और आपके घर समृद्धि का आगमन होगा, जिससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।
- ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, खरमास के दौरान किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। इससे आपके सारे पाप धुल जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। आप वहां से भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
- इसके अलावा, खरमास के दौरान आप ब्राह्मणों को खाना खिला सकते हैं। इसके साथ ही रूपयों का भी दान करें, जिससे आपके घर में बरकत आएगी और आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। इसके साथ ही पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
जानिए किसे कहते हैं खरमास?
जब सूर्य ग्रह धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है और इस समय दोनों राशियों के स्वामी गुरु (बृहस्पति) होते हैं। इस समय में सूर्य का बल कम होता है, इसे ही खरमास कहा जाता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)