मूलांक 2 के जातकों के जीवन में बदलाव लाएगा साल 2024, धन संपत्ति में होगा इजाफा, सेहत का रखें ख्याल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Numerology: जिस तरह से ज्योतिष राशियों के जरिए व्यक्ति के जीवन के बारे में बताता है। इस तरह से अंक ज्योतिष भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है। अंक ज्योतिष में जन्मतिथि और उससे निकलने वाले मूलांक के आधार पर गणना की जाती है। अगर व्यक्ति के जीवन के बारे में पता करना हो तो उसकी जन्मतिथि की अंकों का जोड़ लगाया जाता है। अंको का जोड़ लगाने पर जो उत्तर प्राप्त होता है, वह मूलांक कहलाता है। जिसका संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है।

साल 2023 खत्म होने वाला है वह जल्द ही 2024 की शुरुआत हो जाएगी। नए साल से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें होती हैं। आने वाले साल से भी लोग कई सारी खुशियों की उम्मीद लगा कर बैठे हैं। चलिए आज हम आपको यह बताते हैं कि मूलांक 2 के जातकों का साल 2024 कैसा रहने वाला है।

मूलांक 2 का स्वभाव

सबसे पहले बात करते हैं मूलांक 2 के जातकों के स्वभाव की तो यह काफी धैर्यवान होते हैं। चुनौतियों में भी यह घबराते नहीं है बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं। मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं हटते और सफलता को हासिल करते हैं। अपने जीवन साथी से इन्हें बहुत प्रेम होता है और यह हर स्थिति में उसका साथ देते हैं।

कैसा रहेगा साल 2024

साल 2024 के बाद करें तो स्वास्थ्य के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है लेकिन डाइट पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। कोशिश करें क्या आप जो भी खाना खा रहे हैं वह हेल्दी हो और अनहेल्दी चीजों को अवॉइड करें। क्रोध पर नियंत्रण पाने के लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

मूलांक 2 के जातकों के लिए करियर भी साल 2024 में काफी अच्छा रहने वाला है। प्रोफेशनल लेवल पर इन्हें सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे। मेहनत के दम पर आप नई उपलब्धि हासिल करेंगे।

लव लाइफ

इन जातकों की लव लाइफ की बात करें तो कुछ सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। साथी के साथ इमोशनल बॉन्ड मजबूत बनेगा और नजदीकियां बढ़ेगी। जो लोग सिंगल है उनके जीवन में साथी की एंट्री होगी।

आर्थिक स्थिति

साल 2024 में जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। धन आवक के योग बनेंगे और पैसों की कमी का समाधान होगा। आपको धन अर्जित करने के अवसर प्राप्त होंगे। पहले आपने जहां निवेश किया है वहां से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें तरक्की मिल सकती है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News