लम्बे अरसे बाद शुरू हुआ सिटी बसों का संचालन , यात्रियो में खुशी की लहर

सतना। पुष्पराज सिंह बघेल।

स्मार्ट सिटी सतना में आखिर देर सबेर सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया।लम्बे समय से सिटी बसों के संचालन की माँग उठ रही थी जिसपर आज विराम लग गया।आज पहले दिन बस संचालन सतना कलेक्टर सतेंद्र सिंह की मुख्य अतिथि में संचालित हुई बस में सतना कलेक्टर सहित निगम आयुक्त व नगर निगम का स्टाफ के साथ एस डी एम तहसीलदार ने बस में सफर कर डेमो किया शहर में कुल आठ बसो का संचालन किया जाना था जिसपर आज से 4 बसे शहर की सड़को पर दौड़ेगी।पहले दिन इन बसों का संचालन पूरी तरह मुफ्त किया गया है ।जो रेल्वे स्टेशन से सर्किट हाउस,,बस स्टैंड,गहरा नाला कृपालपुर माधवगढ़ ,और बिरला हॉस्पिटल तक प्रतिदिन जाएगी। और उन पर किराया दर भी 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक रहेगा है।कम दर पर किराया को लेकर यात्रियो में खुसी की लहर है तो वही शहर में संचालित आटो चालको के चेहरों में मायूसी है।जिला प्रशासन की माने तो इससे शहर की सड़कों में बढ़ रहे आटो का दबाव भी कम होगा।निगमायुक्त की माने तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के लिए ये बड़ी सौगात है आने वाले समय मे सिटी बसों में सीटों के आरक्षण पर भी विचार किया जाएगा 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News