कमलनाथ की मंत्री को डॉक्टर ने दिखाई धौंस, बोला-प्रभारी मंत्री मेरे चाचा हैं

Doctor-wrongly-treated-Kamalnath's-minister-imarti-devi

श्योपुर। कुपोषित बच्चों की मौत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी रविवार को कुपोषण प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंची। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री इमरती देवी से अगरा अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के नाम पर पैसे लेने और शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए।इस पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो डॉक्टर ने उल्टा मंत्री को ही धमकी दे डाली।

दरअसल, श्योपुर जिले में बीते एक माह में 18 कुपोषित बच्चों की मौतें हो चुकी है, जिसके चलते प्रदेशभऱ में बाद हडकंप मचा हुआ।विपक्ष भी इसको लेकर सरकार का घेराव करने में जुटी है, इसी के चलते रविवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी ने जिले के कुपोषण प्रभावित विजयपुर इलाके के खुर्रका, शिवलालपुरा, अगरा और गोलीपुरा गांवों का दौरा करने पहुंची। यहां मंत्री ने मृतक बच्चों के माता पिता से चर्चा की और हाल जाना । वही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अगरा अस्पताल के डॉक्टर सुनील यादव पर उपचार के नाम पर लोगों से पैसे लेने और शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News