T20 World Cup 2024: कनाडा के खिलाफ एरोन जोन्स खेली तूफानी पारी, बनाए कई रिकॉर्ड, क्रिस गेल से की बराबरी

अमेरिका के बल्लेबाज एरोन जोन्स ने तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए 235 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए।

Shashank Baranwal
Published on -
Aaron Jones

USA vs Canada: T20 विश्व कप 2024 का पहला मैच रविवार को यूएएसए और अमेरिका के बीच खेला गया, जहां अमेरिका के हाथों कनाडा को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मैच में अमेरिका के बल्लेबाज एरोन जोन्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दरअसल, जोन्स ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल से बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं विस्तार से…

अरोन जोन्स ने खेली तूफानी पारी

कनाडा के खिलाफ T20 विश्व कप के पहले मैच में अमेरिका के बल्लेबाज एरोन जोन्स ने तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए 235 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। इस दौरान जोन्स ने 4 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जोकि अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

T20 WC के डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी

  • मोहम्मद अशरफ़ुल- 20 गेंद (बांग्लादेश)
  • महेला जयवर्धने- 21 गेंद (श्रीलंका)
  • एरोन जोन्स- 22 गेंद (यूएसए)

क्रिस गेल से की बारबरी

कनाडा के खिलाफ मुकाबले में एरोन जोन्स ने धुआंधार बैटिंग करते हुए क्रिस गेल से बारबरी कर ली है। आपको बता दें जोन्स ने मैच में 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए, जिससे T20 विश्व कप के एक मैच में 10 या उससे ज्यादा लगाने वाले छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। आपको बता दें क्रिस गेल ने T20 विश्व कप 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे। वहीं, T20 विश्व कप 2016 में क्रिस गेल ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 11 छक्के लगाए थे।

T20 WC के एक पारी में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिस गेल- 11 छक्के- 2016
  • क्रिस गेल- 10 छक्के- 2007
  • एरोन जोन्स- 10 छ्क्के- 2024
  • राइली रूसो- 8 छक्के- 2022
  • युवराज सिंह- 7 छक्के- 2007

T20 WC डेब्यू मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

इसके अलावा एरोन जोन्स T20 विश्व कप के डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने T20 विश्व कप 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1117 रनों की पारी खेली थी।

बनाया ये खास रिकॉर्ड

एरोन जोन्स ने अपने हमवतन खिलाड़ी गजानंद सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, गजानंद सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2021 में एक पारी में 5 छक्के लगाए थे। वहीं अब एरोन जोन्स का नाम एक पारी में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके अलावा एरोन जोन्स का नाबाद 94 रन अमेरिका के लिए T20I मैचों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले साल 2022 में जर्सी के खिलाफ स्टीवन टेलर ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News