AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जहां दूसरा टेस्ट मैच आज यानी रविवार को ब्रिसबेन के गाबा में खत्म हुआ। जिसमें वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बता दें ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 216 रनों का मिला था। जिसका पीछा करने उतरी कंगारूओं की टीम 8 रनों से दूसरा टेस्ट मुकाबला हार गई। वहीं सीरीज 1-1 की बढ़त से टाई हो गई।
27 सालों के बाद पहली बार जीता मैच
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 1997 के बाद कभी जीत दर्ज नहीं की थी। वहीं करीब 27 सालों के बाद आज कंगारूओं को उन्हीं की सरजमीं पर पटखनी दी। साथ ही कंगारूओं को उनके घरेलू मैदान पर पिंक बॉल से हराने वाली वेस्टइंडीज पहली टीम बन चुकी है।
वेस्टइंडीज ने 8 रनों से जीता मैच
वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कंगारुओं को 216 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसको पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 60 रन बनाई थी। वहीं चौथे दिन के खेल में 156 रनों की जरूरत को पूरा नहीं कर पाई और वेस्टइंडीज ने 8 रनों से कंगारूओं को हरा दिया। बता दें दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 146 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 91 रन बनाए।
शामर जोशेफ के आगे पस्त हुए कंगारू
दूसरी पारी में जोशेफ शामर ने वेस्टइंडीज की तरफ से कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 11.5 ओवर में 5.75 की औसत से 68 देकर 7 विकेट चटकाए। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए। वहीं शामर जोशेफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।