Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ पर तीखी नाराजगी जताते हुए कहा कि टीम में सुधार क्यों नहीं हो रहा है।
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी मैच में 6 विकेट से हराया, जिसके चलते भारतीय टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सुनील गावस्कर ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
जानिए क्या बोले सुनील गावस्कर?
भारत की हार पर सुनील गावस्कर ने कहा, “हमारा कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था? हमारे बॉलिंग और बैटिंग कोच को देखिए। जब यह टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट हुई थी, तब भी हमने कई मैच गंवाए। जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही, यहां भी वैसा ही प्रदर्शन देखने को मिला। सवाल पूछना चाहिए कि हमारा कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था? टीम में सुधार क्यों नजर नहीं आ रहा है?”
कोचिंग स्टाफ पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “हमारे बल्लेबाज खराब गेंदों को भी अच्छे से नहीं खेल सके। अगर ऐसा है, तो हमारे कोचिंग स्टाफ ने क्या किया?” उन्होंने कहा, “बड़े से बड़े खिलाड़ी को भी अच्छी गेंदों पर दिक्कत होती है, लेकिन वे खराब गेंदों को अच्छे से खेलते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने न सिर्फ अच्छी गेंदें, बल्कि खराब गेंदें भी ठीक से नहीं खेलीं।”
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “हमारे पास इंग्लैंड जाने के लिए दो-तीन महीने का समय है। मैं यह नहीं पूछूंगा कि कौन खेलना चाहिए और कौन नहीं। लेकिन यह जरूर पूछूंगा कि क्या हमें इस कोचिंग स्टाफ को आगे भी रखना चाहिए या नहीं।”