T20 सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। दरअसल, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हुई थी, और अब 6 फरवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारतीय टीम ने T20 सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की, लेकिन अब वनडे टीम की बारी है।
बता दें कि T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की लगातार चौथी T20 सीरीज जीत ली है। वहीं, अब वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस को वनडे सीरीज जीतकर खुशखबरी देने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि 2022 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे।
शानदार रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारतीय टीम इस वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से करेगी। पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 6 सालों में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2018 में भारत को वनडे सीरीज में हराया था।
विराट और रोहित के लिए महत्वपूर्ण रहेगा यह टूर्नामेंट
बता दें कि T20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे, और टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। लेकिन अब वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ी नजर आएंगे। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी के कई संभावित खिलाड़ी भी इस सीरीज में खेलते दिखेंगे। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन फिलहाल दोनों खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीरीज से दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे।
विराट कोहली के लिए पिछला साल खास नहीं रहा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। इस टूर्नामेंट से न सिर्फ भारतीय टीम का भविष्य तय होगा, बल्कि विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के करियर को लेकर भी अहम निर्णय हो सकते हैं।