नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कैपटाउन में भी भारत का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीसरे वनडे (INDIA VS SA 3rd ODI) में चार रनों से हराकर तीन मैचों की श्रंखला 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया। इससे पहले भारत दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीती है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए भारत की टीम 49.2 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और चार रनों से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें – कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट हमला, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, देखिए वीडियो
भारत की तरफ से विराट कोहली ने 65, शिखर धवन ने 61 और दीपक चाहर ने शानदार 54 रनों की पारी खेली। दीपक ने मात्र 34 गेंदों में 54 रन बनाए। दीपक चाहर ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन उनकी शानदार पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी।
ये भी पढ़ें – सराफा कारोबारी के साथ 20 लाख की लूट, मारपीट कर बैग छीना, फायर कर बदमाश फरार
That's that from the final ODI. South Africa win by 4 runs and take the series 3-0.
Scorecard – https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/lqrMH4g0U9
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
South Africa seal tense win in Cape Town! 🙌
The hosts complete a 3-0 whitewash with a four-run win in the third and final ODI 👏🏻
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/K2Z86eF52p
— ICC (@ICC) January 23, 2022