Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने आखिरी एक मिनट में मैच को बराबरी पर रोका

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। India vs Pakistan Asia Cup 2022 Hockey Match : एशिया कप हॉकी के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। तीसरे क्वार्टर यानी 45 मिनट तक टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही थी। चौथे क्वार्टर में 58 मिनट तक भी स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में था। इसके बाद आखिरी एक मिनट (59वें) में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अब भारत पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान से मुकाबला खेलेगा।

यह भी पढ़े…दमोह: BSF जवान आकिल खान की हुई आकस्मिक मौत, अमरनाथ यात्रा के लिए थे तैनात, जाने मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”