विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले बड़ौदा की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या शुरुआती मैच नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या निजी कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट के मध्य में वह बड़ौदा की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं विजय हजारे के शुरुआती मैचों हार्दिक के नहीं खेलने के चलते अब बड़ौदा की टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। हार्दिक पांड्या एक मुख्य खिलाड़ी है। हार्दिक पांड्या ने मुस्ताक अली T20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में शुरुआती मैचों से बाहर होने पर बड़ौदा की टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
निजी कारणों से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या
रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या निजी कारणों के चलते विजय हजारे ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। हालांकि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस विषय पर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि जल्द ही बीसीए इस पर जानकारी साझा कर सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट हार्दिक पांड्या के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हार्दिक पांड्या ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक बेहतर ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल हो सकते हैं।
कैसा है हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर?
हार्दिक पांड्या के करियर पर नजर डालें तो अब तक हार्दिक पांड्या ने 86 वनडे और 109 T20 मैच के अलावा 11 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट मैच के एवरेज पर नजर डाले तो हार्दिक पांड्या ने 31.39 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वनडे मैचों में हार्दिक ने 34 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं। वनडे में हार्दिक पांड्या ने 84 विकेट अपने नाम किए हैं। वही T20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने शानदार एवरेज के साथ 141 के स्ट्राइक रेट से 1700 रन बनाए हैं और 89 विकेट अपने नाम किए है।