BCCI Central Contract: BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बाहर, रिंकू सिंह समेत कई युवा खिलाड़ी हुए शामिल

राष्ट्रीय चयन समिति ने BCCI से फस्ट बॉलिंग के कॉन्ट्रेक्ट की सिफारिश की है, जिसमें उमरान मलिक, यश दयाल, विदवथ कावेरप्पा, आकाश दीप और विजयकुमार वैश्यक जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं।

BCCI

BCCI Central Contract 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से साल 2023-24 के लिए बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लिस्ट से बाहर रखा गया है। आपको बता दें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक मान्य होगा।

लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल

बुधवार को BCCI द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिमसें A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ी जिनको 7 करोड़ रुपए, A ग्रेड में 6 खिलाड़ी जिनको 5 करोड़ रुपए, ग्रेड B में 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनको 3 करोड़ रुपए सालना मिलते हैं। जबकि ग्रेड C में 15 खिलाड़ी जिनको 1 करोड़ रुपए सालाना मिलता है। वहीं इस बार BCCI की तरफ से एक ऐसा नियम बनाया गया है, जिसके तहत जो भी खिलाड़ी एक साल में 10 T20, 8 ODI और 3 टेस्ट मैच खेलेगा वह अपने आप ग्रेड C में शामिल हो जाएगा।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।