नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीजिंग विंटर ओलंपिक्स पर भारत के हाथ निराशा लगी। भारत की ओर से एकलौते प्रतिभागी आरिफ खान विंटर ओलंपिक्स में शामिल थे। बता दे कि आरिफ खान Alpine skiing के खिलाड़ी हैं। लेकिन “did not finish ” में एंट्री होने के कारण Men’s स्लालोम इवेंट में भारत का विंटर ओलंपिक्स सफर में निराशाजनक अंत हुआ।बता दें कि आरिफ खान ने बीजिंग ओलंपिक में भाग लेने लिए कई त्याग भी किए और बहुत संघर्ष भी किया था।
रविवार को 31 वर्षीय आरिफ खान , जो जम्मू -कश्मीर के बारामुला जिले के निवासी है । उन्होंने Giant slalom event में 45 वा स्थान हासिल किया alpine skiing के रन वन को भी पूरा किया। लेकिन वह जीत के शिखर तक पहुंचने में असफल रहे फाइनल में उनकी हार हुई।
यह भी पढ़े … पीएम फसल बीमा: MP में 49 लाख किसानों को मिला लाभ, जानें किस जिले में कितनी पहुंची राशि
Winter Olympics में अल्पाइन स्केयिंग के लिए फ्रांस के Clement Noel को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया । यह फ्रांस का 2006 के बाद alpine skiing के लिए ओलंपिक में जीता हुआ पहला स्वर्ण पदक है । ओलंपिक पुरुषों के स्लैलम में सिल्वर पदक ऑस्ट्रिया के जोहान्स स्ट्रोल्ज़ को मिला । Alpine Skiing बीजिंग 2022 का यह उनका दूसरा ओलंपिक पदक है। जोहान्स स्ट्रोल्ज़ सेबेस्टियन फॉस-सोलवाग तीसरे स्थान पर रहे और उन्हे कांस्य पदक से सम्मानित किया गया ।