नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । Winter Olympics 2022 चीन के बीजिंग शहर में शुरू हो चुके हैं। इसका आयोजन बीजिंग नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हो चुका है । इस समारोह के दौरान ध्वजारोहण भाषण, परेड इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होता है । बता दे की इस वर्ष गलवान घाटी के मामले के कारण भारत ने विंटर ऑलिपिक्स का डिप्लोमेटिक तिरस्कार किया है । आरिफ खान भारत से ओलंपिक में भाग लेने वाले इकलौते एथलीट हैं । वो अल्पाइन skier के तौर पर स्लालोम इवेंट में भाग लेंगे ।
यह भी पढ़े … कम खर्च में रख सकते है सेहत का ख्याल, जानें बजट फ्रेंडली डाइटिंग के तरीके
इस वर्ष डीडी स्पोर्ट्स ने बीजिंग ऑलिपिक्स को टेलीकास्ट करने से साफ मना कर दिया । जिससे दर्शक असमंजस में पड़ गए हैं । तो बता दें कि इस वर्ष भी विंटर ओलंपिक 2022 को भारत में आईएसटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन और टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। समारोह 05:30 PM IST (भारतीय मानक समय) और लोकल समय के मुताबिक शाम 08:00 बजे शुरू होने वाला है।
क्योंकि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 का उद्घाटन समारोह भारत में किसी भी एथलीट चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स अपने चैनलों में शीतकालीन खेलों का प्रसारण करेगा लेकिन उद्घाटन और समापन समारोहों का प्रसारण नहीं करेगा। लेकिन बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं । समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Olympic.com पर होगा ।