चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से विवाद देखा जा रहा है। अभी तक आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। टूर्नामेंट शुरू होने में मात्र दो महीने का समय बचा हुआ है। 19 फरवरी से यह टूर्नामेंट शुरू होना है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं की गई है और ना ही आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं अब शेड्यूल जारी होने से पहले एक रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह संस्करण वनडे फॉर्मेट की जगह T20 फॉर्मेट में खेला जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो टीमों को अलग तरह से प्रेक्टिस करनी होगी। ऐसे में मात्र दो महीने से भी कम समय में टीमों के लिए यह बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी?
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब मात्र 75 दिन ही बाकी है। आईसीसी को 100 दिन पहले सभी टीमों को शेड्यूल जारी करना होता है। इसके हिसाब से यह शेड्यूल 12 नवंबर को जारी हो जाना चाहिए था। लेकिन अब तक आईसीसी की ओर से इसे जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कम समय होने के कारण इस टूर्नामेंट को अब T20 फॉर्मेट में बदला जा सकता है। बता दें कि लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही है।
टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराया जाएगा
दरअसल पिछले कुछ समय से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर विवाद देखने को मिला था। टूर्नामेंट का शेड्यूल नवंबर में जारी होना था। लेकिन भारत द्वारा इस बात पर सहमति नहीं बन सकी कि भारतीय टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने जाएगी या नहीं। भारत की ओर से इसे लेकर स्पष्ट तौर पर मना किया गया था। हालांकि अब आईसीसी ने फैसला लेते हुए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाला है। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाता है यहां वनडे फॉर्मेट में इसके साथ ही वहीं इसका शेड्यूल कब तक जारी किया जा सकता है।