AUS vs NZ: इस समय ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला गुरूवार से वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 289 रन बनाई है। इस दौरान कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेलकर न सिर्फ कंगारूओं की लड़खड़ाती पारी को संभाला ही, साथ ही एक खास लिस्ट में अपना नाम भी शुमार कर लिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
कैमरून ग्रीन ने जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 29 फरवरी 2024 को खेला गया। जहां कैमरून ग्रीन ने 156 गेंदों में 16 चौके की मदद से 103 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं 29 फरवरी को शतक लगाकर कैमरून ग्रीन इन खिलाड़ियों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें कैमरून ग्रीन ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन चुके हैं।
इन खिलाड़ियों ने भी लगाए हैं 29 फरवरी को शतक
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टेस्ट में 29 फरवरी को जिमी क्रिस्टी और ब्रूल मिचेल ने शतक लगाया था। उसके बाद साल 1936 में जैक फिनग्लेटन ने, साल 1988 में मार्क ग्रेटबेच ने, साल 2000 पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यूनिस खान ने और साल 2018 में ग्रीन स्मिथ ने शतक लगाया था। वहीं बात करें वनडे क्रिकेट में तो अभी तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने 29 फरवरी को शतकीय पारी खेली है, जिसमें साल 1984 में डेसमंड हेंस ने शतकीय पारी खेली थी और साल 1996 के विश्व कप में आमेर सोलेह ने शतक लगाया था।
मैट हेनरी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
बात करें न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की तो गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। इस दौरान सबसे ज्यादा मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं स्कॉट कुग्गेलिन और विल ओ राउरके को 2-2 विकेट मिले। जबकि रचिन रवींद्र को 1 सफलता मिली।